शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शनिवार को चैत्र नवरात्रों व हिंदू नव वर्ष का भव्य आगाज झंडा रस्म के साथ किया गया। कार्यकारी मंदिर अधिकारी राजेंद्र कुमार, डीएसपी चंद्रपाल सिंह, मंदिर न्यास सदस्य व पुजारी प्रशांत शर्मा, पुजारी मधुसूदन शर्मा और अन्य कर्मचारियों ने पारंपरिक झंडा रस्म व विधिवत कन्या पूजन कर शहनाई की धुनों पर नवरात्रों का भव्य आगाज किया गया। पहले दिन सुबह 4 बजे से ही मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए। शक्तिपीठ में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। पांच बजे सुबह आरती के बाद श्रद्धालु व स्थानीय लोग दर्शन के लिए जा सके।